Uttarakhand: केदारकांठा ट्रेक पर जा रहे मुंबई के युवा ट्रैकर की मौत, दो दिन पहले दोस्तों के साथ आया था घूमने

Uttarakhand: केदारकांठा ट्रेक पर जा रहे मुंबई के युवा ट्रैकर की मौत, दो दिन पहले दोस्तों के साथ आया था घूमने

Uttarkashi News: मुबंई निवासी अनिकेत गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बीते सोमवार को केदारकांठा ट्रेक पर ट्रेकिंग के लिए सांकरी पहुंचा था। बीते मंगलवार को वह ट्रेक के लिए रवाना हुआ।

Uttarakhand News trekkers from Mumbai died while going on Kedarkantha trek had come with friends

केदारकांठा ट्रेक पर जा रहे मुंबई निवासी एक 25 साल के ट्रैकर की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने उसका शव मोरी तक पहुंचाया, वहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैकर दो दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ केदारकांठा ट्रेक के लिए आया था।जानकारी के अनुसार मुबंई निवासी अनिकेत गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बीते सोमवार को केदारकांठा ट्रेक पर ट्रेकिंग के लिए सांकरी पहुंचा था। बीते मंगलवार को वह ट्रेक के लिए रवाना हुआ।देर रात में केदारकांठा के बेस कैंप में समुद्रतल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह बेहोश हो गया। उसके साथ गए गाइड और उसके साथियों ने उसे स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड