Uttarakhand: खास संयोग…सर्वार्थ सिद्धि व पुष्य नक्षत्र में मनेगी रामनवमी, आज शाम से नवमी तिथि की शुरुआत

Uttarakhand: खास संयोग…सर्वार्थ सिद्धि व पुष्य नक्षत्र में मनेगी रामनवमी, आज शाम से नवमी तिथि की शुरुआत

नवमी तिथि की शुरुआत पांच अप्रैल को शाम 7:26 बजे होगी। यह अगले दिन छह अप्रैल को शाम 7:22 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि पर छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।

Chaitra Navratri Ramnavami will be celebrated in Sarvarth Siddhi and Pushya Nakshatra Uttarakhand News

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर कल छह अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। पर्व पर इस बार रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। शहरभर में रामनवमी पर आयोजन होंगे।तिषाचार्य के मुताबिक, रामनवमी पर पूजा के लिए सुबह 11:8 बजे से शुभ मुहूर्त शुरू होगा, जो दोपहर 1:39 तक रहेगा। आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि नवमी तिथि की शुरुआत पांच अप्रैल को शाम 7:26 बजे होगी। यह अगले दिन छह अप्रैल को शाम 7:22 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि पर छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड