Uttarakhand: रजिस्ट्रेशन नहीं…चल रही संदिग्ध गतिविधियां.. प्रदेश में 170 से अधिक अवैध मदरसे किए जा चुके सील

Uttarakhand: रजिस्ट्रेशन नहीं…चल रही संदिग्ध गतिविधियां.. प्रदेश में 170 से अधिक अवैध मदरसे किए जा चुके सील

उत्तराखंड में अवैध मदरसों को सील करने की कार्रवाई जारी है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और विशेष रूप से बनभूलपूरा (हल्द्वानी) जैसे क्षेत्रों में कई अवैध मदरसे या तो बंद कर दिए गए हैं या जांच के दायरे में हैं।

Madrasas More than 170 illegal madrasas have been sealed in Uttarakhand read All Updates in hindi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में हैं। उनके निर्देश पर अब तक 170 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। ये मदरसे या तो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे या उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। इन मदरसों की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष सर्वे टीमें गठित की हैं। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।रविवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 13 अवैध मदरसे सील किए गए। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और विशेष रूप से बनभूलपूरा (हल्द्वानी) जैसे क्षेत्रों में कई अवैध मदरसे या तो बंद कर दिए गए हैं या जांच के दायरे में हैं। इनमें से कई स्थानों पर न तो भवन निर्माण की अनुमति ली गई थी, न ही कोई शैक्षिक मान्यता या सुरक्षा मापदंड पूरे किए गए थे।ख्यमंत्री धामी ने कहा, उनकी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उत्तराखंड में हर प्रकार की शैक्षिक संस्था वैध रूप से पंजीकृत हो, उनके संचालन में पारदर्शिता हो और वे किसी भी प्रकार की उग्रवादी या कट्टरता फैलाने वाली गतिविधियों का केंद्र न बनें।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड