Uttarakhand Election 2024 Result Live: पांचों सीटों पर जीत की ओर भाजपा, कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना किया शुरू

Uttarakhand Election 2024 Result Live: पांचों सीटों पर जीत की ओर भाजपा, कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना किया शुरू

उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है। 

5:32 PM, 04-JUN-2024

अंतिम दौर की मतगणना

अंतिम दौर की मतगणना जारी है, लेकिन जीत का जश्न मनना शुरू हो गया है। हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत का जश्न हनुमान मंदिर में किया जा रहा है।
04:57 PM, 04-JUN-2024

चमोली से 14वां और अंतिम राउंड

चमोली से 14वां और अंतिम राउंड

अनिल बलूनी-    बीजेपी        3559
गणेश गोदियाल-    कांग्रेस      2923

04:45 PM, 04-JUN-2024

आतिशबाजी शुरू

लोकसभा चुनाव में जीत पर खटीमा में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बड़ी संखया में कार्यकर्ता एकत्रित हो रहे हैं। मुंह मीठा करने के साथ ही आतिशबाजियों का सिलसिला जारी है।
04:10 PM, 04-JUN-2024

अनिल बलूनी बढ़त बनाए हुए

रामनगर में 11 चरण हो चुके हैं।
अनिल बलूनी –  42813
गणेश गोदियाल – 31544

03:51 PM, 04-JUN-2024

यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार आगे

उत्तरकाशी जनपद की पुरोला, यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार और गंगोत्री विस क्षेत्र से निवर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे रही।
भाजपा-48502
कांग्रेस-10846
निर्दलीय बॉबी पंवार-65960
निर्दलीय बॉबी पंवार कुल 17458 मतों से आगे रहे।

03:43 PM, 04-JUN-2024

अजय टम्टा आगे

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा संसदीय सीट के बागेश्वर जिले के कपकोट और बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 39405 मतों से आगे चल रहे हैं। 13वे राउंड तक इन दोनों विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 71380 और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 31975 मत मिले हैं।
03:43 PM, 04-JUN-2024

सितारगंज में कुल दस चरणों की गिनती खत्म

सितारगंज में कुल दस चरणों की गिनती खत्म हो गई और बीजेपी के अजय भट्ट को 29871 वोटों की बढ़त मिली है।

03:27 PM, 04-JUN-2024

पार्टी कार्यालय पहुंचे सीएम धामी

पांचों सीटों पर जीत की ओर अग्रसर भाजपा ने जश्न मनाना शुरू कर दिया गया। नतीजों के बीच सीएम धामी भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनका मुंह मीठा कराया।
03:23 PM, 04-JUN-2024

11वें चरण के मतगणना जारी- अनिल बलूनी आगे

चमोली:
11वें चरण के मतगणना परिणाम
अनिल बलूनी-    बीजेपी  –  7177
गणेश गोदियाल-    कांग्रेस-  3629
02:58 PM, 04-JUN-2024

बाजपुर में अब तक 12 राउंड की मतगणना पूरी, अजय भट्ट आगे

बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 12 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी पर 6488 के अंतर से बढ़त बना ली ह। अभी बाजपुर में एक राउंड की गिनती शेष है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति