उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।
5:32 PM, 04-JUN-2024
अंतिम दौर की मतगणना
चमोली से 14वां और अंतिम राउंड
चमोली से 14वां और अंतिम राउंड
अनिल बलूनी- बीजेपी 3559
गणेश गोदियाल- कांग्रेस 2923
आतिशबाजी शुरू
अनिल बलूनी बढ़त बनाए हुए
रामनगर में 11 चरण हो चुके हैं।
अनिल बलूनी – 42813
गणेश गोदियाल – 31544
यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार आगे
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला, यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार और गंगोत्री विस क्षेत्र से निवर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे रही।
भाजपा-48502
कांग्रेस-10846
निर्दलीय बॉबी पंवार-65960
निर्दलीय बॉबी पंवार कुल 17458 मतों से आगे रहे।
अजय टम्टा आगे
सितारगंज में कुल दस चरणों की गिनती खत्म
सितारगंज में कुल दस चरणों की गिनती खत्म हो गई और बीजेपी के अजय भट्ट को 29871 वोटों की बढ़त मिली है।
पार्टी कार्यालय पहुंचे सीएम धामी
11वें चरण के मतगणना जारी- अनिल बलूनी आगे
11वें चरण के मतगणना परिणाम
अनिल बलूनी- बीजेपी – 7177
गणेश गोदियाल- कांग्रेस- 3629
बाजपुर में अब तक 12 राउंड की मतगणना पूरी, अजय भट्ट आगे
बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 12 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी पर 6488 के अंतर से बढ़त बना ली ह। अभी बाजपुर में एक राउंड की गिनती शेष है।