Uttarakhand News: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए कुछ राहत की खबर, अगले महीने आएगा सस्ता बिल

Uttarakhand News: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए कुछ राहत की खबर, अगले महीने आएगा सस्ता बिल

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। हर बिल में 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी।

Cheaper electricity bill will come next month Uttarakhand news in hindi

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने बिजली का सस्ता बिल मिलेगा। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत 81 पैसे प्रति यूनिट तक छूट दी है।यूपीसीएल बाजार से हर माह जो बिजली खरीदता है उसी हिसाब से उपभोक्ताओं से वसूली की जाती है।नियामक आयोग की ओर से तय दरों से अधिक पर बिजली खरीदने पर उतनी ही रकम की वसूली की जाती है जबकि इससे कम दरों पर एफपीपीसीए के तहत बिजली खरीदने पर उतनी रकम की छूट दी जाती है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड