Uttarakhand Nikay Chunav: किस नेता पर कितने मुकदमे, इस बार सब पता चलेगा…आपराधिक रिकॉर्ड भी जारी करेगा आयोग

Uttarakhand Nikay Chunav: किस नेता पर कितने मुकदमे, इस बार सब पता चलेगा…आपराधिक रिकॉर्ड भी जारी करेगा आयोग

निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव में आपराधिक रिकॉर्ड भी जारी करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी वेबसाइट पर इसे प्रकाशित किया जाएगा साथ ही अखबारों में भी सूचना दी जाएगी।

Uttarakhand Nikay Chunav Election Commission will also release criminal records Leaders criminal details

लोकसभा, विधानसभा चुनावों की भांति नगर निकायों के चुनाव में भी दम आजमाने वाले नेताओं को अपना आपराधिक ब्योरा देना होगा। इस ब्योरे को जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी वेबसाइट पर प्रसारित करने के साथ ही अखबारों के माध्यम से जनता के बीच तक उसकी सूचना पहुंचाएंगे। पहली बार आयोग ने यह शुरुआत की है।वार्ड या निकाय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस बार शपथ पत्र पर अपना आपराधिक ब्योरा भी देना होगा। उस प्रत्याशी के खिलाफ किस थाने में किन धाराओं में कितने मुकदमे दर्ज हैं, इसकी सूचना जिलाधिकारी को देनी होगी। जिलाधिकारी के स्तर से सभी ऐसे प्रत्याशियों का यह ब्योरा किसी प्रचार के माध्यम जैसे वेबसाइट आदि पर जारी करनी है।जनता के बीच इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से दी जाएगी ताकि मतदाता अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड उस वेबसाइट पर देख सकें। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि निकायों में आपराधिक प्रवृत्ति को कम करने, मतदाताओं के बीच उसकी जानकारी देने के मकसद से यह बदलाव किया गया है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति