सिंचाई विभाग का राज्य के शहरों के लिए बनाया ड्रेनेज प्लान कागजों में सिमट गया। हर बार की तरह इस बार भी राजधानी देहरादून समेत राज्य के सभी प्रमुख शहरों में जल भराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जल भराव से निपटने के लिए सिंचाई विभाग की अधिकांश योजना बजट के अभाव में धरी रह गई। विभाग ने कई शहरों के लिए ड्रेनेज प्लान तो बनाए लेकिन इन्हें जमीन पर उतारने के लिए उसे 8500 करोड़ चाहिए। इस कारण प्रदेश में जल भराव से निपटने की भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र और भगवान शहर की ड्रेनेज कार्य पर प्रगति को छोड़ कर बाकी कागजों में सिमटकर रह गई।
#best#bestcleaning#bestcleaningcompany#bestcleaningservice#bestcleaningproducts#bestcleaningproducts#bathroomcleaning#kichencleaning#officecleaning#washcleaning#mopcleaning#mopcleaningservices#vaccumcleaning#vaccumcleaning