Uttarakhand Weather: दो दिन बिगड़ेगा मौसम, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, बदरीनाथ धाम में जमे झरने

Uttarakhand Weather: दो दिन बिगड़ेगा मौसम, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, बदरीनाथ धाम में जमे झरने

Uttarakhand Weather Update:  अगले दो दिन यानी 15 और 16 दिसंबर को कोहरा छाने की आशंका है। इसके बाद शीतलहर लोगों को परेशान करेगी।Uttarakhand Weather: दो दिन बिगड़ेगा मौसम, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, बदरीनाथ धाम में जमे झरने

Uttarakhand Weather Update cold increases IMD Alert for fog and cold wave

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद भले ही मौसम साफ हो गया है। दिन में चटक धूप खिलने से सर्दी का अहसास कम हो रहा है। लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड खूब परेशान कर रही है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है,

जिसके चलते रातें और भी सर्द होंगी। एक दिसंबर से अब तक के तापमान की बात करें तो दून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जबकि बीते चार दिन से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे ही रह रहा है। इसके चलते दिन के मुकाबले रात के समय अधिक ठंड हो रही है और सर्द हवाएं खूब परेशान कर रही हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 22.3 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कमी के साथ 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण