Uttarakhand: प्रस्तावित तारीख पर ही होंगे राष्ट्रीय खेल, राज्य सरकार ने आईओए को किया मेल- हम पूरी तरह तैयार

Uttarakhand: प्रस्तावित तारीख पर ही होंगे राष्ट्रीय खेल, राज्य सरकार ने आईओए को किया मेल- हम पूरी तरह तैयार

राज्य सरकार ने आईओए को मेल कर कहा कि हम राष्ट्रीय खेलों को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। विशेष प्रमुख सचिव ने भी नई दिल्ली में चेयरमैन पीटी ऊषा से मुलाकात की।

National games will be held on the proposed date Uttarakhand Sports News Updates

राज्य सरकार ने कहा है कि 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच ही कराए जाएंगे। बीते 24 नवंबर को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 15 फरवरी से दो मार्च के बीच खेल कराने के लिए पत्र भेजा था, जिससे असमंजस की स्थिति बनी।

इस पर शुक्रवार को राज्य की ओर से आईओए को स्पष्ट कर दिया गया कि उत्तराखंड पूर्व प्रस्तावित तारीखों में ही राष्ट्रीय खेल के गौरवपूर्ण आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने आईओए को ई-मेल से भेजा है, वहीं विशेष प्रमुख सचिव, खेल अमित सिन्हा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आईओए की चेयरमैन पीटी ऊषा से मुलाकात करके भी राज्य का पक्ष रखा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड मनोरंजन/लाइफस्टाइल युवा जगत/शिक्षा राजनीति