Uttarkashi: लगातार बारिश से बढ़ा खीर गंगा का जलस्तर, सर्च ऑपरेशन रुका, लोगों में फिर दिखा खौफ

Uttarkashi: लगातार बारिश से बढ़ा खीर गंगा का जलस्तर, सर्च ऑपरेशन रुका, लोगों में फिर दिखा खौफ

Uttarkashi Disaster Rescue Operation Update: दोपहर में खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से राहत और बचाव कार्य को तुरंत रोकना पड़ा।

Uttarkashi: Water level of Kheerganga increased again due to rain, search operation stopped

रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके चलते मलबे में चलाए जा रहे खोज अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की ओर से मलबा काटकर बनाई गई सड़क भी एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सुबह के समय रोजाना की तरह मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए सर्च अभियान शुरू किया था लेकिन दोपहर में खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से राहत और बचाव कार्य को तुरंत रोकना पड़ा। इसके बाद जलस्तर कम नहीं हुआ जिसके कारण दोपहर बाद सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। बार-बार जलस्तर बढ़ने से वहां के कार्य में लगातार बाधा आ रही है।नदी का पानी बढ़ने के कारण न सिर्फ खोज अभियान प्रभावित हुआ बल्कि बीआरओ की बनाई गई सड़क को भी नुकसान पहुंचा। जलस्तर में बार-बार वृद्धि होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

पांच अगस्त की आपदा के बाद से लोगों में इतना डर बैठ गया है कि नदी में बोल्डर गिरने की हल्की सी आवाज से भी वे घबरा जाते हैं। हालांकि सर्च टीमें लापता लोगों को खोजने के लिए स्निफर डॉग और जीपीआर जैसी आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण राजनीति