पांच युवक धराली से झिंडा बुग्याल के लिए रवाना हुए थे। सभी स्थानीय ट्रैकर्स ने वहां पहुंचकर अपना टैंट लगाया और उसके बाद वहां से आगे की ओर घूमने चले गए। इसी दौरान एक युवक लापता हो गया।
दो दिन पूर्व धराली से करीब सात किमी की दूरी पर स्थित झिंडा बुग्याल ट्रैक पर गए पांच सदस्यीय दल में से एक ट्रैकर्स लापता हो गया है। लापता युवक जनपद के भटवाड़ी विकासखंड के सैंज गांव का बताया जा रहा है। उसके साथियों ने हर्षिल थाने में इसकी सूचना दी। उसके बाद उसे ढूढ़ने के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।हर्षिल थानाध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि बीती दो नवंबर को जनपद के पांच युवक धराली से झिंडा बुग्याल के लिए रवाना हुए। उसी शाम को यह सभी स्थानीय ट्रैकर्स ने वहां पहुंचकर अपना टैंट लगाया और उसके बाद वहां से आगे की ओर घूमने चले गए। इसी दौरान यहां एक युवक लापता हो गया। बाकी चार साथियों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया।