Uttarkashi: निर्माणाधीन दो बड़े प्रोजेक्टों पर शीतकाल ने लगाया ब्रेक, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैं जरूरी

Uttarkashi: निर्माणाधीन दो बड़े प्रोजेक्टों पर शीतकाल ने लगाया ब्रेक, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैं जरूरी

ब्राइवेंट विलेज योजना में जहां सीमावर्ती गांव जादूंग में पहले चरण में 3.65 करोड़ रुपये की लागत से 6 होमस्टे का निर्माण सितंबर में शुरू किया गया। लेकिन शीतकाल बढ़ने और इसके चलते गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद होने के चलते इस काम पर फिलहाल ब्रेक लग गया है।

Break on two big projects under construction Homestay at Jadung Snow Leopard Conservation Centre Uttarkashi

जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन दो बड़े प्रोजेक्टों पर शीतकाल ने ब्रेक लगा दिया है। इनमें से एक सीमावर्ती जादूंग गांव में निर्माणाधीन होमस्टे और दूसरा गंगोत्री धाम के निकट लंका में निर्माणाधीन देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र (एसएलसीसी) शामिल है। हालांकि एलएलसीसी के पत्थर कटिंग से जुड़े कार्य को ग्रामीण निर्माण विभाग हीना के पास कराने की बात कह रहा है।दरअसल, उक्त दोनों बड़े प्रोजेक्टों पर काम इसी साल शुरू हुआ। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ब्राइवेंट विलेज योजना में जहां सीमावर्ती गांव जादूंग में पहले चरण में 3.65 करोड़ रुपये की लागत से 6 होमस्टे का निर्माण सितंबर में शुरू किया गया। इनमें 6 में से 4 होमस्टे की नींव लगभग तैयार कर ली गई है। लेकिन शीतकाल बढ़ने और इसके चलते गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद होने के चलते इस काम पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, जो कि अब जून 2025 में दोबारा शुरू होगा।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण