UTTRAKHAND : 25 नवंबर को होगा चारधाम यात्रा का समापन, जानिए किन-किन तारीखों पर बंद होंगे धामों के कपाट

UTTRAKHAND : 25 नवंबर को होगा चारधाम यात्रा का समापन, जानिए किन-किन तारीखों पर बंद होंगे धामों के कपाट

तृतीय केदार तुंगनाथ

तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को सुबह 11:30 बजे बंद हो जाएंगे। यह तिथि श्री तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्कटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी की उपस्थिति में तय हुई। इस दौरान प्रबंधक बलबीर नेगी, चंद्र मोहन बजवाल, पुजारी अतुल मैठाणी, अजय मैठाणी, मुकेश मैठाणी, प्रकाश डिमरी और विनोद डिमरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित कर दी गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्तूबर सुबह 8.30 बजे बंद होंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के 25 नवंबर अपराह्न 2.56 बजे, यमुनोत्री धाम के 23 अक्तूबर को दोपहर 12.30 और गंगोत्री धाम के 22 अक्तूबर दोपहर 11.36 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

Char Dham Yatra will conclude on November 25 Kedarnath Badrinath Gangotri and Yamunotri doors will be closed

उत्तराखंड के चारों धामों और पंच केदारों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तारीखें तय कर दी गई हैं। विजयदशमी और भैया दूज के पावन पर्व पर हुई पंचांग गणना के बाद इन धामों के कपाट बंद होने का शुभ मुहूर्त निकाला गया। इस वर्ष की यात्रा का समापन 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ हो जाएगा, बाकी सभी प्रमुख धामों के कपाट इससे पहले ही बंद हो रहे हैं।

यमुनोत्री धाम
यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के शुभ पर्व पर 23 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद अगले छह महीनों के लिए मां यमुना के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में हो सकेंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि 23 अक्तूबर, 2025 (संवत 2082, कार्तिक शुक्ल यम द्वितीय) को बृहस्पतिवार, विशाखा नक्षत्र, आयुष्मान योग और धनु लग्न में अमृत बेला पर कपाट बंद होंगे। कपाट बंद होने से पहले सुबह मां यमुना के भाई शनिदेव महाराज की डोली अपनी बहन को लेने यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी। कपाट बंद होने के बाद मां यमुना की डोली खुशीमठ खरसाली गांव में अपने शीतकालीन प्रवास पर पहुंचेगी।

गंगोत्री धाम
गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्तूबर को अन्नकूट पर्व के शुभ अवसर पर सुबह 11:36 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में स्थित माँ गंगा मंदिर में उनके दर्शन कर पाएंगे।

Char Dham Yatra will conclude on November 25 Kedarnath Badrinath Gangotri and Yamunotri doors will be closed

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएंगे। बृहस्पतिवार को विजयदशमी पर कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंच पूजाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी। बृहस्पतिवार को बदरीनाथ मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अमित बंदोलिया ने पंचांग गणना कर बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि तय की। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने कपाट बंद होने की तिथि घाेषित की। 

हक-हकूकधारियों को भेंट की पगड़ी
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने 2026 की यात्रा के लिए हक हकूकधारियों को पगड़ी भेंट की और सभी थोकों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। द्विवेदी ने भंडारी थोक से मनीष भंडारी, मेहता थोक से महेंद्र सिंह मेहता व दिनेश भट्ट, कमदी थोक से कुलभूषण पंवार को पगड़ी भेंट की।

Char Dham Yatra will conclude on November 25 Kedarnath Badrinath Gangotri and Yamunotri doors will be closed

बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं का कार्यक्रम

21 नवंबर: गणेश पूजा होगी और शाम को भगवान गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

22 नवंबर: आदि केदारेश्वर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे।

23 नवंबर: खड़क-पुस्तक पूजन होगा और वेद ऋचाओं का वादन बंद हो जाएगा।

24 नवंबर: मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा।

25 नवंबर: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

26 नवंबर: उद्धव, कुबेर और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ के लिए प्रस्थान करेंगी।

Char Dham Yatra will conclude on November 25 Kedarnath Badrinath Gangotri and Yamunotri doors will be closed

केदारनाथ धाम

केदारनाथ मंदिर के कपाट 23 अक्टूबर को भैया दूज पर्व पर सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। पंचाग पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि तय की गई। कपाट बंद होने के बाद उसी दिन बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होगी।

बाबा केदार की डोली यात्रा का कार्यक्रम

23 अक्तूबर : कपाट बंद होने के बाद डोली पहले पड़ाव रामपुर में रात्रि विश्राम करेगी।

24 अक्तूबर : रामपुर से प्रस्थान कर यह श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी।

25 अक्तूबर : गुप्तकाशी से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी।

Char Dham Yatra will conclude on November 25 Kedarnath Badrinath Gangotri and Yamunotri doors will be closed

द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट मंगलवार 18 नवंबर को सुबह शुभ मुहूर्त में बंद हो जाएंगे। श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में रावल गद्दी को साक्षी मानकर वेदपाठी आचार्यों ने यह तिथि निर्धारित की। इस दौरान पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी और विश्व मोहन जमलोकी, प्रभारी दीपक पंवार, प्रेम सिंह रावत सहित पंचगाई हकहकूकधारी मौजूद थे।

श्री मदमहेश्वर की डोली यात्रा का कार्यक्रम

18 नवंबर: कपाट बंद होने के बाद डोली पहले पड़ाव गोंडार पहुंचेगी।

19 नवंबर: डोली राकेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

20 नवंबर: डोली गिरिया पहुंचेगी।

21 नवंबर: डोली पंच केदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी। इसी दिन मुख्य रूप से मदमहेश्वर मेला भी आयोजित होगा।तृतीय केदार तुंगनाथ

तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को सुबह 11:30 बजे बंद हो जाएंगे। यह तिथि श्री तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्कटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी की उपस्थिति में तय हुई। इस दौरान प्रबंधक बलबीर नेगी, चंद्र मोहन बजवाल, पुजारी अतुल मैठाणी, अजय मैठाणी, मुकेश मैठाणी, प्रकाश डिमरी और विनोद डिमरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड देश पर्यटन