ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: टेंपो-ट्रेवलर नदी में गिरा, नौ लोगों का रेस्क्यू, कई लोगों की मौत की आशंका

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: टेंपो-ट्रेवलर नदी में गिरा, नौ लोगों का रेस्क्यू, कई लोगों की मौत की आशंका

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के पास एक टेंपो-ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समा गया। नौ लोगों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से कुछ की मौत हो चुकी है।

Tempo Traveller crashed near Gholthir on Rishikesh Badrinath Highway Accident Rudraprayag Uttarakhand News

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घोलतीर के समीप एक टेंपो-ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान तीन लोग वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, बाकी वाहन सहित सीधे नदी में बह गए।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अब तक नौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है। शेष यात्रियों की तलाश के लिए नदी में खोज अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं, नदी के बहाव और दुर्गम स्थल होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण