कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर ने उन्हें नोटिस भेजा है। नोटिस में व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया गया है।
कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में टिप्पणी की थी। राजीव भवन टिहरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है।
समाचार पोर्टल पर प्रसारित खबर देखकर लिया संज्ञान
रिटर्निंग आफिसर की ओर से जिला मुख्यालय में गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कक्ष के प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने एक समाचार पोर्टल पर इस संबंध में प्रसारित खबर का संज्ञान लिया।
इस संबंध में लोकसभा चुनाव राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से सह प्रभारी को नोटिस भेजा है। इसमें 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में सह प्रभारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।