देहरादून के गढ़ी कैंट से बिंदाल पुल जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक पेड़ गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है। विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश से पुराने पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है। कैंटोनमेंट मुख्य मार्ग पर स्थित कैमरॉन हॉल स्कूल में खड़े ऐसे ही एक पेड़ के मुख्य मार्ग पर गिर जाने से इलाके का यातयात बाधित हो गया है। बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों के साथ उस क्षेत्र में फंसे रहे। वहीं स्थानीय लोगों को भी उस पेड़ की वजह से अन्य वैकल्पिक मार्गों से घूम कर आना जाना पड़ रहा है।