यूं तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई सारे मशहूर पर्यटक स्थल हैं. लेकिन जो लोग दूर अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने नहीं जा सकते हैं, वह देहरादून शहर में ही जलीय जीवों, जैसे क़ई तरह की सुंदर मछलियां और विदेश मछलियों को देख सकते हैं. देहरादून के रेसकोर्स के बन्नू ग्राउंड में पहली बार सी वर्ल्ड कार्निवल आयोजित किया जा रहा है.देहरादून में आयोजित होने वाले सी वर्ल्ड कार्निवल में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए शिवम ने लोकल 18 को बताया कि हमने इंस्टाग्राम की रील्स पर यहां की कुछ वीडियो को देखा था. जो हमें बहुत पसंद आई और हम अपने दोस्तों के साथ इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए चले आए हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो देहरादून में कई सारी जगह घूमने और देखने लायक है. लेकिन देहरादून वालों के लिए यह पहला एक्सपीरियंस है, जहां एक मैदान में फिश टनल में इस तरह का आयोजन किया गया है. जो बहुत ही सुंदर डेकोरेशन के साथ प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं यह हर उम्र के लोगों के लिए घूमने की एक अच्छी जगह है. जहां अपने परिवार के साथ लोगों को घूमने आना चाहिए.
शिवम का कहना है कि अन्य जगहों में अगर हम एक्वेरियम देखने के लिए जाते हैं, तो वहां काफी महंगी फीस होती है. लेकिन यहां इसकी ₹100 फीस रखी गई है. इसके अलावा ₹30 फीस मेले में घूमने की रखी गई है. उनका कहना है कि जो लोग एनिमल लवर हैं या जलीय जीवों को पसंद करते हैं, उनको यहां जरूर आना चाहिए. क्योंकि यहां रंग-बिरंगे खूबसूरत छोटी बड़ी मछलियां हैं, जिन्हें देखकर काफी अच्छा लग रहा है.
वहीं जाहिद का कहना है कि वह अपने भाई के साथ यहां आए हैं, उन्हें और उनके भाई को यह सेटअप काफी पसंद आया है. फिश टनल तो मानो ऐसा लग रहा है कि हम समुद्र के नीचे से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए यह बहुत अच्छी जगह है. क्योंकि हर मछली के ऊपर उसका नाम दिया गया है और बच्चे यहां आकर जानकारियां हासिल कर सकते हैं और उनका मनोरंजन भी हो जाएगा.
अपनी सहेलियों के साथ घूमने आई दीपिका का कहना है कि यहां वह अपने साथियों के साथ घूमने आई है और यहां से वह अच्छा अनुभव लेकर जा रहीं हैं. टनल के भीतर लोग यहां फ़ोटो लेना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यहां का डेकोरेशन और लाइट्स ने यहां के सेल्फी पॉइंट को और निखार दिया है.