देहरादून में भारी बारिश… उफान पर आई तमसा नदी, टपकेश्वर मंदिर के हॉल तक पहुंचा पानी

देहरादून में भारी बारिश… उफान पर आई तमसा नदी, टपकेश्वर मंदिर के हॉल तक पहुंचा पानी

भारी बारिश के चलते टपकेश्वर महादेव मंदिर स्थित तमसा नदी उफान पर आ गई। पुलिस ने टपकेश्वर मंदिर के साथ आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार की रात शुरू हुई तेज बारिश के बाद तमसा नदी का पानी मंदिर के हॉल तक पहुंच गया। बारिश में मंदिर की सीढि़यां भी झरने में तब्दील हो गई।

इसके बाद मंदिर में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंदिर के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। जिस समय नदी उफान पर आई उस समय मंदिर में शाम की आरती की जा रही थी।

Dehradun Rainfall Tamsa river overflowed , water reach hall of Tapkeshwar temple alert

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण