रिश्तों से रिसता खून: पिता गिड़गिड़ाता रहा और बेटा जुल्म करता रहा, बागेश्वर में पूर्व सैनिक के साथ बर्बरता

रिश्तों से रिसता खून: पिता गिड़गिड़ाता रहा और बेटा जुल्म करता रहा, बागेश्वर में पूर्व सैनिक के साथ बर्बरता

पिता बेटे के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन निर्दयी बेटा अपने पिता पर जुल्म करता रहा। बागेश्वर की इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है।

Son beats father badly video goes viral case filed Bageshwar Uttarakhand news in hindi

बागेश्वर की एक शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीट रहा है। लाचार पिता बेटे से न मारने की गुहार लगा रहा है, लेकिन बेटा रुका नहीं। पिता गिड़गिड़ाता रहा। और बेटा जुल्म करता रहा।पूर्व सैनिक से मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में कांडा पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूर्व सैनिक संगठन ने मामले में कार्रवाई के लिए सीओ को ज्ञापन दिया। कांडा तहसील के सातचौंरा निवासी आनंद बल्लभ पांडेय (46) के अपने पिता नंदाबल्लभ पांडेय से मारपीट, गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वीडियो सामने आने के बाद पूर्व सैनिक संगठन ने सीओ अंकित कंडारी को ज्ञापन दिया था। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष की ओर से तहरीर भी दी गई थी। सीओ अंकित कंडारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कांडा के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड