शिवसेना :गढ़ी कैंट विधानसभा प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में

शिवसेना :गढ़ी कैंट विधानसभा प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में

शिवसेना जिला प्रमुख श्रीमान कुलभूषण राणा जी के नेतृत्व में उनके कर कमलों द्वारा निकट इंडियन बैंक नींबू वाला गढ़ी कैंट स्थित एक होटल में नियुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें रोहित राजपूत जी गढ़ी कैंट विधानसभा प्रमुख नियुक्त किए गए एवं उनके साथ दर्जनों समर्थकों ने शिवसेना में सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला प्रमुख कुलभूषण राणा जी ने बताया कि उत्तराखंड के अंदर माननीय प्रदेश प्रमुख श्री देवेंद्र प्रजापति जी के नेतृत्व में शिवसेना समाज हित जनहित सनातन हित में कार्य कर रही है उन्होंने ये भी बताया कि शिव सेना पंत प्रमुख आदरणीय एक नाथ शिंदे साहब जी और राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल साहब जी और उत्तराखण्ड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति जी का आदेश हुआ तो शिव सेना निकाय चुनाव में भी प्रत्याशी उतार कर चुनाव लड़ेगी


कार्यक्रम में , जिला उप प्रमुख कमल शर्मा जी, जिला सचिव नितिन सिंह जी, जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव जी, जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा जी राजपुर विधानसभा प्रमुख राकेश रंजन जी, आकाश जी अभीराज जी व दर्जनों शिवसैणिक उपस्थित हुए।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति